Vegan Indian Female Celebrities: आज कल Veganism का जैसे trend चल रहा है. पहले यह डाइट सिर्फ विदेशी लोग अपना रहे थे लेकिन पिछले 3 सालों से Vegan का चलन भारत में भी शुरू हो गया है. खास करके 2019 में बहुत ही ज्यादा लोग Vegan Diet को follow कर रहे है.
Read also:- Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi
अगर बात करे भारत के Celebrities की तो इसमें भी कई सारे लोगो ने Vegan या Vegetarian डाइट को अपना लिया है. तो आज हम आपको भारत की 13 एसी फैमस बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले है जो Vegan या Vegetarian है. चलिए जानते है 13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi के बारे में.
13 Vegan Indian Female Celebrities
![Sonam Kapoor](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/sonam-kapoor.jpg?resize=700%2C697&ssl=1)
1. Sonam Kapoor
अगर बात करे सोनम कपूर की तो उन्होंने कुछ साल पहले ही मास खाना बंध कर दिया था और पिछले साल उन्होंने पूरी तरह Vegan बनने का Decision लिया था जिसके चलते उन्होंने सभी तरह डेयरी प्रोडक्ट्स का भी बहिष्कार कर दिया है. यहाँ तक की वो अपनी फैशन ब्रांड के लिए भी जानवरों की चमड़ी से बनी किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करती है.
![http://www.bollywoodhungama.com 13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/anushka-sharma.jpg?resize=350%2C622&ssl=1)
2. Anushka Sharma
अनुष्का शर्मा ने पिछले 3 साल से Non-Veg खाने को अलविदा कह दिया है, फ़िलहाल यह पूरी तरह से Vegetarian है पर वो अभी Vegan Diet को follow नहीं कर रही है. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते के लिए Non-Vegetarian खाने को छोड़ दिया था. तो आप उनकी गिनती Vegan Indian Female Celebrities में नहीं कर सकते है पर हां, यह पूरी तरह से शाकाहारी है. नारियल दूध कैसे बनता है? जाने इसके फायदे
![13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Alia-bhatt.jpg?resize=602%2C744&ssl=1)
3. Alia Bhatt
अनुष्का की तरह Alia Bhatt भी शाकाहारी भोजन का इस्तेमाल करती है पर यह भी पूरी तरह से Vegan diet का इस्तेमाल नहीं करती है क्योंकि यह अभी भी milk और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है.
![Sonakshi Sinha - 13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Sonakshi-Sinha.jpg?resize=721%2C1024&ssl=1)
4. Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा भी पिछले कुछ सालों से Vegan diet को follow कर रही है, अभिनेत्री ने बताया की उन्होंने Vegan बनने का फैसला जानवरों के प्रति प्रेम की वजह से लिया था. Veganism के कारन उनका बहुत सारा वजह भी कम हुआ है यह बात Sonakshi ने खुद एक interview में बताई थी.
![13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Jacqueline.jpg?resize=738%2C900&ssl=1)
5. Jacqueline Fernandez
Jacqueline का जानवरों के प्रति प्यार तो सभी लोगो का मालूम ही है, वो अक्सर पशु-पक्षियों को बचाने के बारे में बात करती रहती है. वो खुद भी Vegan diet को follow करती है और Meat या किसी भी तरह की डेयरी प्रोडक्ट्स से अपने आप को दूर रखती है. मुंबई में उन्होंने अपनी खुद की एक शाकाहारी Restaurant भी open की हुई है.
![13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Kangna.png?resize=465%2C555&ssl=1)
6. Kangana Ranaut
कंगना रनौत को भारत में सभी लोग जानते है, यह अपने शानदार अभिनय और विवाद भरे बयान की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है. लेकिन बहुत लोगो को यह नहीं मालूम होगा की Kangana Ranaut भी Vegan Indian Female Celebrities है जो सन 2013 से Vegan Diet को Follow कर रही है. उनको कुछ साल पहले ही PETA द्वारा “Sexiest Vegan of the Year” का award भी दिया गया था.
![13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Esha-Gupta.jpg?resize=320%2C400&ssl=1)
7. Esha Gupta
Esha ना सिर्फ Vegan है बल्कि वो PETA की बहोत ही बड़ी समर्थक भी है. जिनको नहीं पता है की PETA क्या है उनको बता दू की PETA एक एसी संस्था है जो पशुओं के बचाव के लिए कार्य करता है, इसका Full Form होता है “People for the Ethical Treatment of Animals” (पशुओं के साथ नैतिक पक्षधर के लोग). Esha Gupta सन 2015 से वेगन है.
![13 Female Indian Celebrities who Turned Vegan in india](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/adah-sharma.jpg?resize=728%2C455&ssl=1)
8. Adah Sharma
South India की खूबसूरत अभिनेत्री अदा शर्मा भी Vegan है जो पहले से ही Vegetarian थी लेकिन बाद में उन्होंने Commando 2 movie के शूटिंग के दौरान Vegan diet को अपनाने का फैसला किया था. उन्होंने बताया की Vegan diet की वजह से वो काफी फिट महसूस करती है और मैंने 20 किलो वजन भी घटाया है.
![Richa Chadha](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/richa-chadha.jpg?resize=1024%2C538&ssl=1)
9. Richa Chadha
Richa शुरू से ही Vegetarian है और बाद में सन 2014 में उन्होंने Vegan बनने का निर्णय किया था. फ़िलहाल वो PETA के साथ मिलकर लोगो को Vegan बनने के लिए प्रेरित कर रही है ताकि जानवरों की जान बचाई जा सके. इसकी गिनती Vegan Indian Female Celebrities में सबसे उपर की जाती है.
![13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/mallika_sherawat.jpg?resize=1024%2C768&ssl=1)
10. Mallika Sherawat
Mallika Sherawat बहोत ही सालों से Vegan है जब Vegan Diet का नाम शायद India में बहुत ही कम लोगो को मालूम होगा. सन 2011 में मल्लिका को PETA द्वारा “Hottest Vegan” से सम्मानित किया गया था. Vegan diet की वजह से ही आज भी वो इतनी bold और खूबसूरत नजर आती है.
![13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/Neha-Dhupia.jpg?resize=459%2C639&ssl=1)
11. Neha Dhupia
Neha Dhupia भारत के मिस इंडिया का ख़िताब भी जित चुकी है. उन्होंने Vegan diet अपना कर जानवर और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लिया है. उन्होंने Plant based foods डाइट को चुना है. इस तरह से यह भी एक Vegan Indian Female Celebrities है.
![veganism meaning in hindi, What is Vegan Meaning in Hindi | वेगन या वीगन का सही मतलब क्या होता है?](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2021/12/cropped-Sunny_Leone_at_Exxxotica_2009_Miami_Friday_2_adjusted-scaled-2.jpg?resize=640%2C853&ssl=1)
12. Sunny Leone
Sunny Leone एक एसा नाम है जो google पर दुनिया में सबसे ज्यादा बार सर्च किया जाता है, खास करके भारत में सबसे ज्यादा सर्च उनका ही होता है. सिर्फ भारत में ही हर रोज करीब 2.3 मिलियन बार Sunny Leone का नाम google में सर्च किया जाता है, इसी से हम जान सकते है की वो कितनी फैमस है. लेकिन क्या आपको पता है की इसको गिनती Vegan Indian Female Celebrities में होती है.
Sunny Leone पिछले कई सालों से Vegan है, उन्होंने बताया की उनके डॉक्टर ने कहा था की उन्हें डेयरी प्रोडक्ट्स और मसालेदार खाने से दूर रहना चाहिए. इसी वजह से Sunny ने vegan diet को अपनाया था इसके अलावा वो जानवरों से भी बहुत प्यार करती है यह भी एक वजह है उनके Vegan बनने की.
![13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi](https://i0.wp.com/thevegandiet.in/wp-content/uploads/2024/03/ayesha-takia.jpg?resize=728%2C546&ssl=1)
13. Ayesha Takia
Ayesha Takia भी एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री है जो पिछले 10 सालों से Vegan diet को follow कर रही है. उन्होंने सन 2011 से non-veg छोड़कर vegan बनने का फैसला किया था. एक Interview में Ayesha ने बताया था की उन्होंने Animals के लिए Vegan बनने का फैसला किया था. vegan ही एक मात्र एसी डाइट है जिसके कारन हम जानवरों की रक्षा कर सकते है.
दोस्तों, यह थी कुछ भारतीय अभिनेत्रिया जो जानवरों से बेहद ही प्यार करती है जिनके कारन उन्होंने vegan बनने का निर्णय किया था. उम्मीद है आपको 13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi आर्टिकल पसंद आया होगा, कृपया इस आर्टिकल को सभी जगह शेयर ज़रुर करना.
Note:- In This 13 Vegan Indian Female Celebrities in Hindi Post, Image Used From Bollywoodhungama.com . All Files are licensed under the Creative Commons Attribution 3.0 Unported