भारत की 5 वेगन Beauty Brand जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए
आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग Vegan को अपना रहे है इसे में हम आपके लिए 5 Vegan Beauty Brands From India That You Need To Know About लेकर आए है जिससे आप अपनी Skin के लिए शाकाहारी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हो.
आजकल सभी लोग ना सिर्फ खाने में शाकाहार अपना रहे है बल्कि अपने जीवन में जरुरी चीजों को भी शाकाहारी प्रोडक्ट्स के साथ बदल रहे है, ताकि प्राणियों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. इसी लिए हम आपके लिए बेहतरीन 5 Vegan Beauty Brands लेकर आए इ जो पूरी तरह से शाकाहारी है. और सबसे बड़ी बात तो यह है की सारी Products भारतीय है.
1. Plum
लगभग हर किसी के पास प्लम की बेहद लोकप्रिय काजल पेंसिल की कुछ याद जरुर होगी. Plum की शुरुआत सन 2013 पुरस्कार विजेता रासायनिक इंजीनियर शंकर प्रसाद द्वारा शुरू किया गया था. यह भारत में उत्पादित होती है और 100 प्रतिशत शाकाहारी ब्रांड होने का दावा करता है. त्वचा और शरीर के उत्पादों की उनकी विस्तृत श्रृंखला में अब एक हेयर केयर लाइन भी शामिल है और शक्तिशाली सूत्र कठोर रसायनों और गंध परमात्मा से मुक्त हैं.
अगर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल जरुर कर सकते हो. आप यहाँ से Plum को online मंगवा सकते हो.
2. Alanna
इसके मालिक का नाम है राशी बहल. जिन्होंने सबसे पहले इस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों और परिवार के लिए घर के बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके बनाया था. जब उन्होंने देखा की यह काफी असरदार है तब उन्होंने इस ब्रांड को नाम देना चाहा. जिसके परिणाम स्वरूप सन 2015 में Alanna का जन्म हुआ.
इस प्रोडक्ट को खास तौर पर भारतीय लोगो के लिए बनाया गया था जो त्वचा के लिए उपयोगी है. Alanna पूरी तरह से प्राकृतिक हैं, शाकाहारी हैं. इसमें आवश्यक तेलों और प्राकृतिक अर्क का एक मेजबान शामिल है जो अलाना के विभिन्न प्रकार के उत्पादों में एक पंच पैक करता है.
आप यहाँ से Alanna को online मंगवा सकते हो.
3. Soulflower
इसमें बहुत सारी प्रोडक्ट्स है जिसमे शैम्पू बार, बाथ salt, मालिश तेल और स्किनकेयर जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है. यह भी पूरी तरह से Vegan है जिसमे नींबू और अदरक का इस्तेमाल होता है.
आप यहाँ से Soulflower को online मंगवा सकते हो.
4. The Nature’s Co.
इस ब्रांड के नाम से ही पता चलता है की यह Brand पूरी तरह से शाकाहारी प्रोडक्ट्स बनाती है. इस Company की शुरुआत सन 2003 में नताशा जोग द्वारा शुरू की गई थी. इस Brand को PETA द्वारा भी मान्यता प्राप्त है.
5. Disguise Cosmetics
हमने बताई गई ज्यादातर ब्रांड सिर्फ बाल या त्वचा के लिए ही प्रोडक्ट बेचती है पर यह भारत की पहली Vegan ब्रांड है जो HD Makeup बनाती है. Disguise कॉस्मेटिक्स भारत का पहला मेकअप ब्रांड है जो 100 प्रतिशत शाकाहारी है.
आप यहाँ से Disguise Cosmetics की products को online मंगवा सकते हो.
तो यह थी 5 Vegan Beauty Brands From India That You Need To Know About. उम्मीद है आपको यह जानकरी पसंद आई होगी. कृपया इस जानकारी को अपने सभी फैमिली मेंबर और दोस्तों के साथ भेजे ताकि वो लोग भी भारत की Vegan products को अपना सके.