Skip to content

8 Vegan Indian Male Celebrities | Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi

8 Vegan Indian Male Celebrities | Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi

 8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi

आजकल Veganism का जैसे trend चल रहा है. पहले यह डाइट सिर्फ विदेशी लोग अपना रहे थे लेकिन पिछले 3 सालों से Vegan का चलन भारत में भी शुरू हो गया है. खास करके 2019 में बहुत ही ज्यादा लोग Vegan Diet को follow कर रहे है.

अगर बात करे भारत के Celebrities की तो इसमें भी कई सारे लोगो ने Vegan या Vegetarian डाइट को अपना लिया है. तो आज हम आपको भारत की 8 एसी फैमस हस्तियों के बारे में बताने वाले है जो Vegan या Vegetarian है. चलिए जानते है Top 8 Male India Celebrities who Turned Vegan in Hindi के बारे में.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

1. Shahid Kapoor
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय शहीद कपूर भी वेगन डाइट को follow कर रहे है. Shahid पिछले 10 सालों से Veganism को अपनाते आए है और सन 2011 में उनको PETA द्वारा एशिया का सबसे सेक्सी Vegetarian man का अवार्ड भी दिया गया था.

शाहिद ने Non-Veg छोड़कर Vegetarian diet अपनाई इसके पीछे उनके पिता द्वारा दी गई किताब “LIFE IS FAIR” का हाथ है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

2. Virat Kohali
दुनियाभर में रन मशीन के नाम से फैमस Virat Kohali को तो सभी लोग जानते है. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कैप्टन की फिटनेश भी जबर्दस्त है, इसके पीछे Vegan Diet का ही हाथ है. Virat को भी Non-Veg खाना बेहद ही पसंद था लेकिन बाद में उनके डॉक्टर की बात को मानते हुए उन्होंने Vegan बनने  फैसला किया.

Virat की diet में प्रोटीन शेक, vegetables और सोया सामिल है. Vegan diet को फॉलो करने के कुछ महीने बाद Kohali ने खुद बताया की वो पहले से ज्यादा खुद को फीट महसूस कर रहे है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.ipernity.com/doc/siebbi/10049887

3. Aamir Khan
Vegan को follow करने में मिस्टर परफेक्ट आमिर खान भी शामिल है. उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव के कहने पर Vegan Diet को अपनाया था. Vegan बनने के बाद आमिर ने कहा था की वो दहीं को मिस कर रहे है, हालांकि वो किसी भी तरह के डेरी प्रोडक्ट्स को नहीं खाते है और पूरी तरह से वेगन है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

4. Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन वेगन तो नहीं है पर वो पूरी तरह से Vegetarian है. उन्होंने कहा था की कुली फिल्म के शूटिंग के दौरान उनके पेट के आंते ख़राब हो गए थे तब से खाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. Amitabh Bachchan सन 2000 से Vegetation है. इतना ही नहीं PETA ने Amitabh को 3 बार “Hottest Vegetarian Star of Bollywood” का अवार्ड भी दिया है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

5. John Abraham
John Abraham जानवरों से बहुत प्यार करते है और उनको जानवरों पर अत्याचार हो वो बिलकुल भी पसंद नहीं है, इसी वजह से उन्होंने Vegan बनने   का निर्णय लिया था. वो सभी लोगो को जानवरों पर अत्याचार ना करने की सलाह भी देते है. John Forc 2 से Vegan diet को follow कर रहे है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

6. Akshay Kumar
Akshay Kumar अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है. मार्शल आर्ट एक्सपर्ट अक्षय कुमार पिछले कई सालों से Vegetarian थे और बाद में जनवरी 2020 से वो पूरी तरह से Vegan बन गए है.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

7. R Madhavan
Madhavan पिछले कई सालों से Vegetarian है. वो PETA के लम्बे समय तक समर्थन भी रहे चुके है. उन्होंने कई बार लोगो को प्राणियों पर अत्याचार ना करने लिए अलग-अलग तरीके से कहा था. एसा ही एक Video बना था जिसमे R Madhavan ने अपनी आवाज़ दी है, जिसमे प्राणियों पर अत्याचार को रोकने के लिए कहा जाता है.

माधवन ने आगे कहा था, की जिस तरह से हम इंसान को इस धरती पर जीने का अधिकार है ठीक उसी तरह यह धरती उन जानवरों की भी है जो बोल नहीं सकते है लेकिन उनको भी हमारी तरह दर्द होता है. इसी लिए उन पर अत्याचार करना बंध करो और शाकाहारी भोजन को अपनाओ.

Top 8 Male Indian Celebrities who Turned Vegan in Hindi,8 Vegan Indian Male Celebrities in Hindi
http://www.bollywoodhungama.com

8. Vidyut Jamwal
Vidyut Jamwal 10 साल से भी ज्यादा समय से शाकाहारी भोजन लेते है, उन्होंने कहा की जब    उन्होंने ने Vegetarian को अपनाया है तब से वो पहले से भी ज्यादा चुस्त और फिट लग रहे है.

PETA के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कीशाकाहारी अपनाने के बाद में अपने मन और शरीर में काफी फर्क महसूस कर रहा हुं और अब में पहले से काफी चुस्त हो चूका हुं.

आपको Top 8 Male India Celebrities who Turned Vegan in Hindi आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करना.

यह भी पढ़े:-

  1. वेगन डाइट के कितने प्रकार होते है?
  2. वेगन डाइट और वेजीटेरियन डाइट में क्या फर्क है?
  3. वेगन या वेजीटेरियन का सही मतलब क्या है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *