About US – The Vegan Diet
मेरा नाम भावेश पटेल है, में गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में रहता हु. मैंने Punjab Technical University से MBA किया है. इसके बाद मैंने 3 साल तक US IT Recruitment में जॉब की. उसके बाद मैंने जॉब छोड़ कर Business Start किया लेकिन इसमें 3 साल बर्बाद करके फिर से नौकरी की शुरुआत की. लेकिन साथ में ब्लॉग्गिंग भी करता था जिसके कारन मेरे पास Blogging का अच्छा खासा Knowledge है और आज भी नए नए तरीके सीखता रहता हु.
फ़िलहाल में 9 घंटे की नौकरी के साथ-साथ Blogging और YouTube भी कर रहा हु. The Facts File, Ask Hindi Help और Comparision World नामकी 3 YouTube चैनल के साथ-साथ इस ब्लॉग सहित दूसरे और 2 Blog पर भी काम कर रहा हु. में अकेला ही इन सभी चीजों को हैंडल करता हु.
मैं ब्लॉग्गिंग की फील्ड में क्यों आया?
में Lower Middle Class फैमिली से belong करता हु जहाँ पर हमेंशा पैसो की दिक्कत रहती थी इसी लिए मुझे Extra Income की सख्त जरूरत थी. इसी लिए मैंने इंटरनेट पर सर्च करना शुरू किया की किस तरह से हम इंटरनेट से घर बैठे पैसा कमा सकते है. बहोत सरे फ्रॉड तरीके का सामना करने के बाद मुझे ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब के बारे में पता चला.
करीब 3 महीने रिसर्च करने के बाद मैंने मेरा पहला ब्लॉग बनाया लेकिन इसमें मुझे कोई भी रिजल्ट नहीं मिला. इसके बाद मैंने एक और नया ब्लॉग शुरू किया जिस पर मैंने Facts से जुड़े आर्टिकल डाल रहा था जिसमे 6 महीने काम करने के बाद करीब 2 लाख का महीने का ट्रैफिक आने लगा पर फिर भी उस ब्लॉग से मुझे earning नहीं हो रही थी क्यूंकि बार-बार मेरे एडसेंसे में ads limit आ रही थी. बाद में मैंने इस ब्लॉग को बनाया जिसमे में Adsense के साथ-साथ Affiliate Marketing भी कर सकू.
एफिलिएट मार्केटिंग करने का खयाल कैसे आया ?
जैसे की मैंने बताया की एडसेंसे से बिलकुल भी पैसा नहीं मिल रहा था क्यूंकि ads limit लग जाती थी. मुझे कुछ भी समज नहीं आ रहा था की में क्या करू. इंटरनेट पर मौजूद सभी टिप्स को अप्लाई करते करते 2 साल चले गए बाद में मैंने किसी के कहने पर Blogger ब्लॉग को WordPress पर transfer किया जिसमे मेरी सारी महेनत बेकार चली गई क्यूंकि मेरे सारे पोस्ट गूगल के सर्च में से बहार हो गए. में बहोत निराश हुआ और बाद में मैंने दिसंबर 2020 में इस ब्लॉग की शुरुआत की. यह सोच कर की इसमें एफिलिएट मार्केटिंग करुगा.
फ़िलहाल यह ब्लॉग एडसेंसे और एफिलिएट मार्केटिंग दोनों के साथ जुड़ा हुआ है. इस तरह से ब्लॉग्गिंग की फील्ड में मेरा 3 साल से ज्यादा समय हो चूका है और मुझे ब्लॉग्गिंग करना बेहद ही अच्छा लगता है.
The Vegan Diet ब्लॉग की शुरुआत क्यों की ?
यह ब्लॉग शुरू करने के पीछे मेरे मकसद यही था की लोगो ज्यादा से ज्यादा शाकाहार अपनाये. हम इंसान अपने फायदे के लिए मासूम Animals को चोट पहुंचाते है जो की गलत बात है. बहार के देश में तो कईं सालों से लोग वेगन डाइट को अपना रहे है. इससे उनका और पर्यायवरण का काफी फायदा होता है. वेगन डाइट से पर्यावरण को क्या फायदा होता है इस पर हमने विस्तार से आर्टिकल लिखा है आप जरूर पढ़े.
आजकल Vegan Diet पर बहुत ही ज्यादा भरोसा किया जाता है क्योंकि यह हमारे शरीर को बेहतर बना सकता है लेकिन कुछ लोगो का एसा मानना है की यदी आपको Sports में रहना है तो आप सिर्फ Vegan diet पर निर्भर नहीं रहे सकते हो.
भारत में आज भी बहोत लोगो का ऐसा मानना है की वेगन डाइट से शरीर कमजोर हो जाता है, इसी वजह से मैंने वेगन डाइट के ऊपर Hindi में ब्लॉग लिखने की शुरुआत की थी. इसके अलावा वेगन डाइट से प्राणीओं पर हो रहे अत्याचार को कम किआ जा सकता है. इसी उद्देस्य से मेने इस ब्लॉग की शुरुआत की थी. मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी को मेरा यह ब्लॉग जरूर पसंद आएगा.
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप हमें Contact कर सकते है.