Vegan और Veganism दोनों एक ही है, बस कुछ लोग Vegan कहते है तो कुछ लोग Veganism.
Veganism का इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग पशुओं की भलाई के बारे में सोचते है.
इसी लिए वो लोग पशुओं द्वारा मिलने वाली किसी भी चीज का इस्तेमाल नहीं करते है. यहाँ तक की वे लोग जानवरों की चमडी से बनी हुई चीजें का भी इस्तेमाल नहीं करते है.
Vegan diet सिर्फ खाने के आधार पर ही नहीं होती है पर इसके अन्दर बहोत तरह की चीजे शामिल होती है
vegan diet को अपनाने वाले इंसान animals से मिलने वाली किसी भी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते है
Veganism में मांस-मछली के साथ-साथ डेयरी के उत्पादनों का भी प्रयोग नहीं कर सकते है.
वेगन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े